प्रतापगढ़ की बहू जिला कमान्डेंट प्रीति शुक्ला को पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित, क्षेत्र मे खुशी की लहर

सत्य और सेवा के मार्ग पर चलना सच्ची देशभक्ति है. प्रीति निष्ठा से सरकार की सेवा करती है और साथ ही सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसके लिए वे बधाई की पात्र है – आशीष गुप्ता (पुलिस महानिदेशक -रूल्स एवं मैनुअल)

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ की बहू प्रीति शुक्ला को विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए पुलिस महानिदेशक ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बतौर जिला कमाडेंट तैनात प्रीति शुक्ला सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के अतिरिक्त समय निकाल कर तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करती है.गाँधी अकादमिक संस्थान एवं छात्र और छात्राओं के उत्थान के लिए किये जा रहे सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक आशीष गुप्ता ने प्रतापगढ़ की बहू को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित करते हुए महानिदेशक ने कहा कि सत्य और सेवा के मार्ग पर चलना सच्ची देशभक्ति है. प्रीति निष्ठा से सरकार की सेवा करती है और साथ ही सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसके लिए वे बधाई की पात्र है.

कार्यक्रम में जुटे प्रबुद्ध जन

वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्री नारायण यादव ने बताया कि प्रीति शुक्ला प्रयागराज स्थित गांधी अकादमिक संस्थान के शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैँ.

गांधी अकादमी संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि संस्थान  सृजनात्मक एवं संवेदनशील सोच के प्रशासनिक अधिकारियों, विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों के सहयोग से संचालित पूर्णतया स्वायत्त संस्था है. संस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं हेतु प्रशासनिक सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क एवं नियमित कोचिंग की व्यवस्था की जाती है. संस्थान द्वारा कई प्रकार की सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं.

प्रीति शुक्ला

पट्टी तहसील के गोगलापुर गाँव की रहने वाली जिला कामडेंट प्रीति शुक्ला ने गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान बताया कि सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा जेठ प्रख्यात शिक्षक व सामाजसेवी व गांधी अकादमिक संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ला से मिली और इस कार्य में उनके पति डिप्टी कमिश्नर जय प्रकाश शुक्ला भरपूर सहयोग देते हैँ.

बहू को सम्मानित किये जाने की खबर से गांव व क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर क्षेत्र के हरिशंकर सिंह, लालबहादुर वर्मा, जीतेन्द्र सिंह, आत्मानंद मिश्र, विजयशंकर तिवारी, दिनेश तिवारी, स्टेट लॉ अफीसर कुलदीप तिवारी, एडवोकेट मनीष तिवारी ‘बबलू’ एडवोकेट अमित तिवारी एडवोकेट प्रशांत तिवारी ने गांव का नाम रोशन करने के लिए बधाई प्रेषित की.

 

 

 

Related Articles

Back to top button