पट्टी : विसर्जन का स्थान बदला, सेंट जेवियर्स के आगे मंडी के बगल स्थित तालाब में होगा मूर्ति विसर्जन
नहर मे पर्याप्त पानी ना होने से बदला स्थान
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
गाँव लहरिया को सूचित करते हुए पट्टी कोतवाल ने बताया कि इस बार नहर में पानी उपलब्ध न होने के कारण श्रद्धालुओं को माता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु सेंट जेवियर स्कूल के आगे निर्माणधीन मंडी के बगल स्थित तालाब में विसर्जन करने हेतु व्यवस्था की गई है.
दुर्गा पूजा के आयोजकों से अपील करते हुए कोतवाल अर्जुन सिंह ने कहा की जाती है की माता रानी की शोभायात्राएं विसर्जन हेतु ले जाकर उक्त तालाब में विसर्जित करें.