उडैयाडीह बाज़ार नृशंस हत्याकांड: अंतिम संस्कार में जुटे लोगों ने दी परिवार को सांत्वना
काशी प्रसाद मिश्र के पार्थिव शरीर को कोतवाल अर्जुन सिंह ने दिया कन्धा कहा आरोपी बख्से नहीं जायेंगे
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उडैयाडीह बाज़ार में दिन दहाड़ हुए नृशंस हत्याकांड में मृतक काशी प्रसाद मिश्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा . राष्ट्रीय परशुराम सेना के रास्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल पीड़ित परिवार का ढाढस बंधवाने के लिए पहुचने पार्थिव शरीर को कन्धा दिया और परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया.
काशी प्रसाद मिश्र के पार्थिव को कोतवाल अर्जुन सिंह ने दिया कन्धा, कहा आरोपी बख्से नहीं जायेंगे
कोतवाली क्षेत्र पट्टी के कोतवाल अर्जुन सिंह पार्थिव शरीर को कन्धा देते हुए दिखे. कोतवाल के इस कदम की लोग चर्चा कर रहे हैं आपको बता दें की कोतवाल की सक्रियता के चलते ही वारदात होने के 12 घंटे के भीतर मुख्या आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया था. गाँव लहरिया संवादाता से बात चीत के दौरान कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि कानून अपना काम कर रहा है आरोपी किसी भी कीमत बक्से नहीं जायेंगे मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी की तालास जारी है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.