19, 20 व 21 नवंबर को लगेगा पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला, तैयारी शुरू
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी। श्री रामलीला समिति द्वारा नगर में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक दशहरा मेला- 19, 20 व 21 नवम्बर 2023 को सम्पन्न होगा। मेले का ऐतिहासिक भरत मिलाप 21 / 22 नवम्बर 2023 की रात्रि को सम्पन्न होगा। इस आशय का निर्णय 17 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार की रात नगर स्थित विवाह मण्डप में समिति के आमसभा की बैठक में लिया गया।
इसके पूर्व बैठक में विगत वर्ष का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सभी नगर निवासियों ने करतल ध्वनि से पारित किया। इसके बाद कमेटी के भंगकर पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष-जुग्गी लाल जायसवाल, उपाध्यक्ष- राम प्रकाश जायसवाल, रामचन्द्र जायसवाल व अवधेश सिंह, प्रबन्धक – सुरेश कुमार जायसवाल, उप प्रबन्धक-अखिलेश जायसवाल, सह प्रबन्धक-प्रमोद खण्डेलवाल, राम चरित्र वर्मा व रमेश सोनी, महामंत्री – अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंत्री सत्य नारायण खण्डेलवाल, सह मंत्री बृजेश सिंह, कोषाध्यक्ष- पंकज खण्डेलवाल, आय-व्यय निरीक्षक-लालचन्द्र मोदनवाल, प्रचार मंत्री चंद्रकेश सिंह, सह प्रचार मंत्री-सजीवन सोनी, विधिक सलाहकार – अनिल कुमार श्रीवास्तव व वरूण पाण्डेय चुनें गये ।
इसी के साथ ही पवन खण्डेलवाल, रमेश बरनवाल, अनुराग खण्डेलवाल, प्रखर खण्डेलवाल शीतला प्रसाद सरोज, घनश्याम घायल, राकेश सिंह उर्फ लाल सिंह, आशीष तिवारी, रवि कुमार, अनिल खण्डेलवाल, अरविन्द तिवारी व तरूण पाण्डेय को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इसी के साथ मेले के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रबन्ध समिति का गठन किया गया जिसके संरक्षक- राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, हाजी सहीद खां, खेदनलाल जायसवाल, डा० के०एल० विश्वकर्मा, अतुल कुमार खण्डेलवाल, डा० शकील अहमद बनायें गये। बैठक की अध्यक्षता जुग्गी लाल जायसवाल व संचालन महामंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष-अशोक कुमार जायसवाल, विपिन सिंह, प्रिंस बरनवाल, विशाल मोदनवाल, पिन्टू ऊमरवैश्य, संतोष ऊमरवैश्य, राम प्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, अमित जायसवाल, राजू जायसवाल, रामलाल जायसवाल उर्फ पाले समेत अनेक नगरवासी मौजूद रहे।