पट्टी पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
भरोखन स्थित नहर की पुलिया पर हुई वाहनों की तलाशी
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
लोकसभा चुनाव को शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को पट्टी पुलिसबल ने कमर कस ली है। बुधवार को पुलिस ने पट्टी से राजाबाजार मुख्य मार्ग के मध्य भरोखन नहर पुलिया पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने वाहनों को रोक-रोककर उनकी अच्छे से तलाशी ली। पट्टी कोतवाली के उपनिरीक्षक शुभम सिंह व महिला उपनिरीक्षक अर्चना के नेतृत्व मे हमराही आरक्षी कीर्ति शुक्ला व आरक्षी मुकेश त्रिपाठी सँग पट्टी पुलिस ने भरोखन नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली। अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की तलाशी आदि पर खास नजर रखी गई। फिलहाल किसी भी वाहन से इस तरह कोई संदिग्ध सामग्री आदि नहीं मिली।