पंडित जी को हरिजनों से खतरा, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाई सुरक्षा की गुहार.
पूरेसुखचैन गाँव का है मामला
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पूरे सुखचैन गाँव के निवासी विवेक कुमार पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई.
महिलाओं को आगे लाकर मानसिक तौर पर दबाव बनाने का प्रयास
विवेक पाण्डेय का कहना है उसके गाँव के दलित दबंगो द्वारा उसकी ज़मीन पर स्थित बाउंड्री वाल तोड़कर जबरिया रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे है.विवेक का कहना है उसके गाँव के ही कुछ लोगों की सह रामजी हरिजन, शिवचरन हरिजन, कुलदीप, अम्बुज, माधव, फूलचंद, लाली, सावित्री, सुनीता आदि लोग मिलकर ब्राह्मण परिवार पर जबरिया दबाव बनाकर उसकी बाउंड्री वाल तोड़ कर रास्ता ले जाना चाहते हैँ.