नए साल को लेकर पुलिस विभाग सतर्क हुल्लड़बाजों से सख्ती से निपटने का आदेश
नए साल पर हुड़दंग किया तो सख्ती से निपटेगी यूपी पुलिस
अंकित पाण्डेय /गाँव लहरिया डेस्क
लखनऊ न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (एलओ) प्रशांत कुमार ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए हुडदंग करने वालों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने साफ किया है कि सड़क पर पार्टी करने वालों या हुडदंग करने वालों से यूपी पुलिस (, UP Police) सख्ती से निबटेगी। इसके अलावा कोई स्टंट करेगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी। साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी को धर्मस्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी।
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, यूपी पुलिस की ओर से प्रदेश वासियों को नए साल पर शुभकामनाएं। नए साल पर आयोजन सभ्य और शालीन तरीके से हों। नए साल के मौके पर सड़क पर हुडदंग करने वालों से सख़्ती से निपटेगी पुलिस। कोई नशे में ड्राइव न करे इसके लिए लिए पुलिस ब्रेथ एनलाइजर से भी चेकिंग करेगी।
सड़क पर कार और बाईक से स्टंट करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इन घटनाओं पर रोक लगे और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके इसके लिए वर्दी और सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।न्यू ईयर पर शोर शराबा रोकने के लिए पुलिस कोर्ट की गाईडलाइंस से अधिक शोर होने पर कार्रवाई करेगी। साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को मंदिरों, धर्मस्थलों पर पुलिस की विशेष तैनाती होगी। अगर को सोशल मीडिया पर अफवाह, अश्लीलता फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हर जिले को निर्देश दिए गए हैं।