ओ.पी. शुक्ला ‘सर’ का हुआ सम्मान

पट्टी तहसील के गोगलापुर गांव के निवासी ओमप्रकाश शुक्ला को भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सम्मान पद स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया

गाँव लहरिया न्यूज /पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के गोगलापुर गांव के निवासी ओमप्रकाश शुक्ला को भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सम्मानित किया. प्रयागराज के गांधी अकादमी संस्थान के निर्देशक ओम प्रकाश शुक्ला को शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. आपको बता दें दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में लोक सेवक मंडल एवं स्नेही की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश सर के कार्यों की सराहना भी की गई. मालूम हो कि ओम प्रकाश शुक्ला जहां एक और गांधी अकादमी संस्थान के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर हजारों गरीब बच्चों को प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी बन चुके हैं तो वहीँ दूसरी ओर साथी श्री नारायण यादव के साथ मिलकर 450  दिव्यांगों का सामूहिक विवाह भी करा चुके हैं. गांव लहरिया से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि उनके सामाजिक कार्यों में उनकी धर्मपत्नी आशा लता के अलावा छोटे भाई डिप्टी कमिश्नर जयप्रकाश शुक्ला एवं जिला कमांडेंट प्रीति शुक्ला का विशेष योगदान रहता है.

Related Articles

Back to top button