परसनी गाँव की नीलू सिंह बनी सहायक सांख्यिकी अधिकारी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के परसनी गाँव की रहने वाली नीलू सिंह ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित होकर गाँव का मान बढ़ाया है। नीलू परसनी गाँव के हरि शंकर सिंह की पुत्री है। बिटिया की उपलब्धि पर पिता हरिशंकर सिंह ने मिठाई बाँट कर ख़ुशी जाहिर की। आपको बता दें की नीलू का चयन नगर एवं ग्राम नियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है।