सांसद करेंगे पट्टी में प्रवास.. सुनेंगे जनसमस्याएं
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे पहुंचाने के लिए 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रारम्भ विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोकसभा चुनाव के पहले गांव-शहरों तक केंद्र सरकार की योजनाएं सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधि अपनी कमर कस चुके है। इसी कड़ी में जनपद प्रतापगढ़ के लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रतिनिधि (विधानसभा पट्टी) आचार्य विष्णुदत्त तिवारी ने गांव लहरियां न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि आगामी 29 दिसंबर को पट्टी नगर में सांसद जी रात्रि का प्रवास रहेगा अगले दिन प्रातः 30 दिसंबर सुबह 6 बजे से 9 बजे पट्टी नगर में सांसद प्रभात फेरी के साथ नगर पंचायत पट्टी के परिसर में जनसमस्याओ का निवारण व व्यापारियों से संवाद करेंगे। बाजार में जनसंपर्क के तत्पश्चात् शहीद स्थल रुर में ड्रोन दीदी प्रदर्शन के साथ साथ जनसमस्याओ को सुन कर उनका निवारण किया जायेगा। उक्त यात्रा नगर पंचायत पट्टी से शुरू होकर रुर, रेडीगारापुर होते हुए सदहा बाजार में संपन्न होगा।