एक्शन मोड में MP की मोहन सरकार

गाँव लहरिया न्यूज/भोपाल
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार की ओर से जारी किए गए पहले आदेश का राजधानी भोपाल में सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिले के रिकॉर्ड में दर्ज 462 धार्मिक स्थलों में से 356 लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है, जबकि 126 धर्म स्थलों ने अपने सभी स्पीकर उतार लिए हैं। धार्मिक स्थलों से अबतक कुल 619 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। बता दें कि प्रशासन की ओर से लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए टीम हर जगह मौजूद है। इसके साथ ही भोपाल जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 07552730395 भी जारी किया है।हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी नागरिक फोन करके ध्वनि प्रदूषण संबंधी शिकायत को दर्ज करवा सकता है, लेकिन अभी तक इस हेल्पलाइन पर एक भी शिकायत नहीं आई है। इस बीच नए साल को लेकर अब डीजे संचालकों को भी प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।कार्यभार संभालते ही मोहन यादव ने लाउडस्पीकर पर जारी किया था आदेश बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यभार संभालते ही पहले आदेश जारी किया था। आदेश में धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थानों में ध्वनि प्रदूषण को रोकने लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित करने संबंधी निर्देश थे। इसके साथ ही खुले में मांस की बिक्री को रोकने के लिए भी आदेश जारी किया था। अब इस आदेश का पूरे मध्य प्रदेश में क्रियान्वन जारी है।

Related Articles

Back to top button