माना पट्टी गांव के करीब शराब सेल्समैन से बदमाशों ने की ‘कट्टे की नोक’ पर लूट-पाट
गाँव लहरिया न्यूज/रानीगंज
रविवार की देर रात शराब की दुकान को बंद कर बाइक से कमरे पर जा रहे सेल्समैन को कट्टा सटाकर पीटने के बाद बदमाशों ने 26 हजार रुपए लूट लिए। इसी क्रम में सेल्समैन के पीछे आ रहे अंडा की दुकान के संचालक को भी पीटकर बदमाशों ने एक हजार रुपए तथा मोबाइल लूट लिया। मामले की जानकारी पर शराब के दुकानदार, पूर्व प्रमुख ने गौरा कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। आपको मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर राजापुर खरहर गांव के पास गौरा के पूर्व प्रमुख राकेश सरोज की देशी शराब की दुकान है। दुकान को बंद कर प्रयागराज के मऊआइमा चंदी पट्टी गांव का प्रेमचंद्र पटेल रविवार देर शाम बाइक से रानीगंज नगर पंचायत की ओर किराये के कमरे पर जा रहा था। माना पट्टी गांव के करीब छह बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर रोका। पिटाई के बाद प्रेमचंद्र के पास रखे 26 हजार रुपये लूट लिए।पीड़ित के पीछे आ रहे रानीगंज में अंडा दुकान के संचालक अशोक सरोज पर हमला कर बदमाशों ने एक हजार रुपए नकद तथा मोबाइल लूट लिया। पीड़ितों की शिकायत पर मौके पर जांच करने एसओ आदित्य भी पहुंचे। घटना की जानकारी पर पूर्व प्रमुख रानीगंज ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।