बिग ब्रेकिंग :मीटर रीडर को फील्ड से जबरन उठा ले गए सरहंग, पीटा
तेरहमील बैंक के पास की है वारदात
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
बिजली विभाग में कार्य कर रहे मीटर रीडर ने क्षेत्र में कार्य के दौरान जबरन गाड़ी पर बैठ कर ले जाने मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने के संबंध में कन्धई पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।मीटर रीडर दिलीप सरोज ने गाँव लहरिया रिपोर्टर से बताया कि जब वह विद्युत बिलिंग करने हेतु भईसऊनी प्राथमिक विद्यालय के करीब क्षेत्र में था तभीअंकुर यादव मोटरसाईकिल पर आया और उसे बैठाकर तेरहमील बैंक के करीब स्थित एक दुकान पर ले गया जहाँ पर पहले से मौजूद अंकित यादव, सुरेश यादव, विद्याव्रत, सुरेश यादव ने दिलीप को देखते ही जाति सूचक गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया।
न्याय नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन
बिजली विभाग के कर्मचारियों से मार-पीट आम बात हो गई है ऐसे में मीटर रीडर संगठन के पदाधिकारियो ने कहा की यदि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा