नारंगपुर बाजार में व्यापारियों की मीटिंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने व सुरक्षा को लेकर कोतवाल ने किया जागरूक

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /नारंगपुर
थाना पट्टी के अंतर्गत चौकी मुजाही क्षेत्र के ग्राम नारंगपुर में शुक्रवार को व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मीटिंग का नेतृत्व कोतवाल पट्टी श्री अवन दीक्षित ने किया। बैठक में मुजाही, औंरैना, बेला, लबेड़ा, लखीपुर कपसा सहित चौकी क्षेत्र के कई गांवों से व्यापारियों व प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।यह बैठक नारंगपुर बाजार में नव-निर्माणाधीन चौकी परिसर में पीस मीटिंग के रूप में संपन्न हुई। कोतवाल अवन दीक्षित ने उपस्थित लोगों को अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे अपराधों पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
कोतवाल ने कहा, “यदि किसी भी प्रकार का विवाद, अवैध गतिविधि, नशाखोरी या चोरी जैसे मामलों की सूचना हमें दी जाती है, तो हम अधिकतम 5 से 10 मिनट में मौके पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और संबंधित समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।”
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें ग्राम प्रधान रामपुर बालकिरण सरोज, पूर्व प्रधान राजेंद्र चौरसिया, कृपा शंकर चौरसिया, राकेश चौरसिया, विद्यासागर चौरसिया, बबलू दुबे, लव कुश तिवारी, राजेश तिवारी, दिनेश सोनी, अजय चौरसिया, संतोष चौरसिया, अशोक वर्मा, संजय सिंह, अमृतलाल जायसवाल व अन्य स्थानीय व्यापारीगण शामिल रहे।मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।