कोतवाल ने थामा बल्ला…. बच्चों ने बजाई ताली
चंन्द्रोदय इंटर कॉलेज में आयोजित खेल महोत्सव में कोतवाल अर्जुन सिंह ने किया उत्सावर्धन
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी क्षेत्र के सरसतपुर गाँव स्थित चंन्द्रोदय इंटर कॉलेज के खेलकूद महोत्सव के तीसरे दिन के खेल का शुभारम्भ कोतवाल अर्जुन सिंह के द्वारा किया गया.खेल महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कोतवाल ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों के साथ क्रिकेट खेल कर उनका मनोबल बढ़ाया.इस दौरान खेल में विजेता हुए बच्चो को क्रमशः स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदक देकर सम्मानित भी किया।
आज के दिन क्रिकेट का लीग मैच एवं नर्सरी के बच्चों का म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ। म्यूजिकल चेयर में नर्सरी के दो ग्रुपों ने भाग लिया जिसमें ग्रुप एक में काजल वर्मा स्वर्ण पदक, नितिन वर्मा रजत पदक एवं काव्य ने कान्स्य पदक जीता। ग्रुप 2 में रूही सरोज स्वर्ण पदक, श्रद्धा सरोज रजत पदक एवं सौरव वर्मा को काँस्या पदक दिया गया.