नगर पंचायतों के क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुन्दर रखें,पैसा नहीं तो स्टीमेट बनाकर भेजें : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने डूडा विभाग से संचालित विभिन्न्न योजनाओें एवं कार्यो के समीक्षा की
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने डूडा विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में निकाय की समीक्षा बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलीन बस्ती योजना आदि की समीक्षा की गयी।
निकायों में लंबित कार्यों पर जिलाधिकार हुए सख्त
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डूडा विभाग द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे उसकी जांच कर एवं जो कार्ययोजना स्वीकृत हुये है उनकी अनापत्ति डूडा कार्यालयों को सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो पहले कार्य स्वीकृत हुये थे वे कार्य पूर्ण हुये या नही तथा जिन ठेकेदारों को कार्य दिये गये थे उनके द्वारा यदि कार्य नही किया गया है तो उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी यह सभी जानकारी 02 दिवस में उपलब्ध करायें।
गुणवत्तायुक्त कराएँ कार्य
उन्होने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना जो संचालित है उसके तहत जो लक्ष्य अधिशासी अधिकारियों को मिला है वह समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाये एवं 02 महीने के अन्दर कार्य पूर्ण करने के उपरान्त रिपोर्ट को उपलब्ध कराया जाये। ठेकेदारों द्वारा जो भी कार्य किये जाये वह गुणवत्तायुक्त होने चाहिये। यह भी निर्देशित किया कि बिना लिखित के कोई भी टेण्डर न किया जाये और हर एक कार्य की रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये, अगर पहली किस्त आ गयी तो दूसरी किस्त की समय पर मांग की जाये। विभिन्न योजनाओं में लोक निर्माण विभाग सीडी-1 के अवर अभियन्ता को फटकार लगायी और कहा गया कि जो कार्य आपके द्वारा कराये जा रहे है उन कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
नगर को स्वच्छ रखें, पैसा नहीं तो स्टीमेट बनाकर भेजें
समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपनी नगर पंचायतों के क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुन्दर रखें, हर एक नगर पालिका/नगर पंचायत में एक खेल के मैदान एवं पार्क को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये और कहा कि यदि पैसा नही है तो इसके लिये इस्टीमेट बनाकर भेजा जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा जितेन्द्र पाल व समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।