बसपा शासन के दौरान बिबीपुर में बनी काशीराम कालोनी आज भी पड़ी वीरान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कस्बा स्थित काशीराम कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। बसपा शासनकाल में बीबीपुर गांव मे दशकों पहले बने काशीराम कॉलोनी के आवासों का आवंटन आज तक नहीं हो सका है । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम के मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश की कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना आज दम तोड़ रही है। इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती की सरकार ने गरीब और असहाय लोगों को छत मुहैया कराने के लिए की थी। लेकिन योजना के तहत करोड़ो कि लागत से तैयार इस आवास का आज बुरा हाल हो चुका है। जिस उद्देश्य से कॉलोनी बनाई गई थी। वह मकसद एक दशक गुजरने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। बसपा के बाद सपा का शासनकाल भी गुजर चुका है। लेकिन कॉलोनी मे आवास का आवंटन आज तक सम्भव नहीं हो सका है | आपको बता दे पट्टी बीबीपुर स्थित यह कॉलोनी आवंटन से पहले ही खंडर मे तब्दील हो चुका है |कॉलोनी की सुरक्षा के लिए बनाई गई बाउंड्री टूट चुकी है। कॉलोनी में बनी आवासों की खिड़कियों के फ्रेम और कांच के लगवाए गए शीशे टूट चुके है | अब कॉलोनी खंडहर नुमा दिखाई देने लगी है। चारों और बड़े-बड़े झाड़ झांकड़ लगे हुए हैं। आवासों के दरवाजे टूट गए। कई आवास में अन्ना मवेशी ठहरने का इंतजाम हो गया है। बताया जाता है कि कॉलोनी में अब जुआरियों और अपराधियों का अड्डा बना हुआ है। करोडो की लागत से वीरान पड़ी कॉलोनी खंडहर हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button