बिक्की सवार होमगार्ड को बचाने के चक़्कर में फिसला पत्रकार, लगी चोट
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सुबह लगभग 8:30 बजे के करीब भानेपुर गाँव के निवासी पत्रकार धंनंजय तिवारी उर्फ़ कान्हा घर से अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी पट्टी ब्लाक के बगल वाली गली से अचानक बिक्की सवार होमगार्ड निकला जिसको बचाने के चक्कर में पत्रकार अनियंत्रित होकर सडक पर गिर गए और चोटिल हो गए.