पत्रकार को जान-माल का खतरा, जिला अधिकारी व एसपी से शिकायत
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पत्रकार को जान-माल का खतरा है। इस मामले में पीड़ित ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र की करनपुर खूझी गांव के अजीत तिवारी एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं। उन्होंने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव कृष्ण नारायण दुबे पुत्र काली चरण दुबे का उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने के लिए झूठी शिकायत करता रहता है। उससे जान का खतरा बना हुआ है।इस मामले में पीड़ित ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।