जय मां शंकरावल देवी टूर्नामेंट का चैंपियन बनी प्रेम का पूरा

उपविजेता महाराजगंज को 43 रन से दी करारी शिकस्त

गांव लहरिया न्यूज / पट्टी

रमईपुर दिशिनी द्वारा आयोजित जय माँ शंकरावल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ, जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया, फाइनल मैच प्रेम का पूरा और महराजगंज के बीच खेला गया, जिसमें प्रेम के पूरा के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजगंज 11 ओवर भी न खेल सकी और महज 96 रन पर पूरी टीम प्रेम का पूरा के धारदार गेंदबाजी के सामने ढ़ेर हो गई, फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सकलडीहा विकास धर दूबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है, उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी बन कर निकले, वहीं इस सफल टूर्नामेंट के आयोजक, सरक्षक के रूप मे प्रधान प्रतिनिधि इंद्रधर “छोटे दूबे” ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें, खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने की, इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है, टूर्नामेन्ट के अध्यक्ष सत्यम दूबे व उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने पूरी कमेटी को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इन्ही लोगो की वजह से ये आयोजन सफल हो पाया.

Related Articles

Back to top button