स्वछता का महत्व समझना जरूरी : प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र

राम राज इंटर कालेज में चला स्वच्छता अभियान

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटो ने गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हुए पूरे विद्यालय परिसर की सफाई किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी का एक सपना था की सभी देशवासी स्वच्छता के महत्व को समझें स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहल है. महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था. उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें.सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संकल्प के साथ शपथ दिलाया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button