क्या प्रबंधक लगा रहा योगी सरकार की ‘साख को बट्टा’…बच्चों से 1000 लेकर सरकारी स्मार्टफोन देने की मिल रही है सूचना

पट्टी क्षेत्र के एक विद्यालय में सरकार की मोबाइल एवं टैबलेट वितरण योजना में पैसा ले कर वितरण सूची तैयार करने की चर्चा

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

गांव लहरिया को प्राप्त पुख्ता खबर के अनुरूप पट्टी क्षेत्र के एक विद्यालय में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट एवं मोबाइल वितरण कार्यक्रम में प्रति छात्र 1000₹ वसूलने की सूचना मिली है । नाम न छापने की शर्त पर बच्चों ने बताया कि प्रबंध तंत्र द्वारा स्मार्टफोन देने के नाम पर छात्र/छात्राओं से मोटी रकम वसूली गई है । यह खबर धीरे धीरे फैल रही है जो कि प्रबंधक के गले की फांस बनने वाली है । उक्त सूचना से शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराने की पूरी तैयारी है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय एवं प्रबंध तंत्र पर कार्यवाही अवश्यंभावी है ।

प्रबंध तंत्र बच्चों को वापस करे उनका पैसा

गांव लहरिया का उद्देश्य आम जनमानस की समस्याओं से जिम्मेदारों को रूबरू कराना तथा उसका तत्काल निराकरण कराना है । गांव लहरिया का उक्त प्रबंध तंत्र को सुझाव है कि तत्काल छात्र- छात्राओं के पैसे वापिस किए जाएं तथा इस बात की पुष्टि की जाए कि ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृति न हो ।

Related Articles

Back to top button