राम-काज में जुटे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है जिसकी तैयारी धूमधाम से पूरे देश में चल रही है। इसी क्रम में पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम बनी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के द्वारा कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर जाकरके गांव-गांव भ्रमण कर पूजित अक्षत,राम मंदिर का चित्र और पत्रक लेकर वितरण कर रहे हैं।
गाँव लहरिया संवादाता से बात-चीत के दौरान विमल सिंह ने बताया कि आज लगभग 400 परिवारों में संपर्क करके दिया गया।जिसमें प्रमुख रूप से अझत वितरण कार्यक्रम में प्रखंड मंत्री पप्पू विश्वकर्मा, गौरांग दास जी महराज, राम सिरोमणी, धीरेंद्र शर्मा,तमाम कार्य कर्ता मौजूद रहे।