12460 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पा चुके लोगों को सुरक्षित करते हुए सरकार को समाधान खोजने का निर्देश

कोर्ट ने कहा सबकी ख़ुशी में हमारी ख़ुशी ASG को मध्यस्त नियुक्त किया

गाँव लहरिया न्यूज़/उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की बहूचर्चित 12460 शिक्षक भर्ती अब सुप्रीम कोर्ट से निस्तारण की तरफ बढ़ चली है। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से डेटा मांगते हुए कहा है कि कितने पद ख़ाली हैं, कितने भर गए हैं,कितनों को नियुक्ति पत्र मिले हैं  कितने कोर्ट में है इलाहाबाद हाई कोर्ट समेत सबका एक चार्ट बनाकर अगली सुनवाई में प्रस्तुत करें।

क्या कहा कोर्ट ने?

कोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हम केस की लीगलिटी में गए तो सब परेशानी में आ जाएँगे हम केवल समस्या का हल करना चाहते हैं ASG की बात फ़ाइनल होगी जो कि सभी के हितों में हो कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहिए।कोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा सबकी ख़ुशी में हमारी ख़ुशी है। सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि सेशन चालू हो रहा है हमें भी शिक्षक चाहिए  इसपर ASG मामले को फ़ाइनल करने के लिए अगले सप्ताह की तारीख़ तय कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button