उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित परिणामों में हाईस्कूल में भारत सिंह इंटर कालेज के श्रेयांश तिवारी जबकि इंटरमीडिएट में गौरव मिश्र अव्वल
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
शनिवार को दोपहर दो बजे जारी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में भारत सिंह इंटर कालेज के श्रेयांश तिवारी ने 89% अंकों के साथ जबकि इंटरमीडिएट में गौरव मिश्र ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान सुरक्षित किया है ।
इसी क्रम में विद्यालय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है ।