बिजली बिल में माफी चाहने वालों के लिए जरूरी खबर, कल तक का है मौका

आप यदि बिजली के बिल में छूट चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है

यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन की ओटीएस योजना के पहले चरण में पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इस अवधि तक अपने करीबी बिजली कार्यालय, उपकेंद्र में जाकर पंजीकरण करा लें और बची रकम का एकमुश्त भुगतान कर ब्याज में 100 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

आप यदि बिजली के बिल में छूट चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपके पास सिर्फ दो  दिन बाकी हैं। वरना आप सरकार द्वारा मिल रही रियायत से चूक जाएंगे। आप घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, घर का विद्युत लोड एक किलोवाट से ज्यादा है, काफी दिनों से बिल का भुगतान भी नहीं किया है तो बिजली बिल के ब्याज में पूरी छूट पाने का मौका सिर्फ दो दिन बचा है। यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन की ओटीएस योजना के पहले चरण में पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इस अवधि तक अपने करीबी बिजली कार्यालय, उपकेंद्र में जाकर पंजीकरण करा लें और बची रकम का एकमुश्त भुगतान कर ब्याज में 100 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। यदि पहले चरण में पंजीकरण नहीं कराएंगे तो दूसरे चरण के पंजीकरण में 80 फीसदी ही छूट पा सकेंगे। यही नहीं पहले चरण में पंजीकरण कराने पर आप बकाया रकम का 12 किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं। दूसरे चरण में एक से 15 दिसंबर के बीच पंजीकरण कराएंगे तो तीन से छह किस्तों में ही बिल भुगतान की सहूलियत पा सकेंगे। अधिशाषी अभियंता मनोज अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि बकायेदार उपभोक्ता दूसरे चरण के पंजीकरण का इंतजार न करें। पहले चरण में 30 नवंबर तक पंजीकरण कराकर ज्यादा सहूलियत प्राप्त करें।

 

Related Articles

Back to top button