बड़े बकायेदारों पर चला बिजली विभाग का हंटर,काटे कनेक्शन

30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं का 100 फीसद ब्याज होगा माफ

गाँव लहरिया न्यूज/मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’

बिजली विभाग की तरफ से 100 फीसदी ब्याज माफ़ी के बावजूद पट्टी नगर बड़े बकायेदारों ने बिजली बिल भरने में कोई रूचि नहीं दिखाई. इस पर विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए बकारयेदारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें की शनिवार को चौक से रायपुर रोड तक एक दर्जन विद्युत धारकों के कनेक्शन काटे गए.

इस समय विद्युत महकमें की तरफ से ओटीएस व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को 100 फीसद ब्याज माफ किया जा रहा है। फिर भी उपभोक्ता कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं – एसबी प्रसाद(एसडीओ )

कनेक्शन कटता देख कुछ लोगों ने जमा किया बिल, आज फिर चलेगा अभियान

बिजली विभाग की सख्ती के बाद उपभोक्ताओं ने कल ढाई लाख रुपए का बकाया बिल जमा किया. गाँव लहरिया से बात करने पर जेई जय राज राजपूत ने बताया कि उपभोक्ता चाहे तो जन सेवा केंद्र पर भी अपना बिल जमा कर सकते हैं 30 नवंबर तक विभाग द्वारा भारी छूट दी जा रही है इसके बाद उन्हें ब्याज में सिर्फ 80 फ़ीसदी का ही छूट मिलेगा  इसलिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 30 नवंबर तक जरूर रजिस्ट्रेशन कराए.

Related Articles

Back to top button