हल्द्वानी : बवाल, पथराव व आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू

CM धामी ने बुलाई आपात बैठक; दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

गांव लहरियां न्यूज / हल्द्वानी उत्तराखंड

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में सरकारी जमीन (नजूल भूमि) में बने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने गई टीम पर हमला हो गया, देखते ही देखते माहौल इतना बिगड गया कि उपद्रवियों द्वारा फायरिंग आगजनी और पथराव होने लगा, घटना में करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है, साथ ही इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी की जा रही है.

आपको बता दे कि गुरुवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में नजूल भूमि में बने मदरसा व नमाजस्थल को तोड़ने पहुंची, प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस बल भी मौजूद था लेकिन जैसे बुलडोजर चलना शुरू हुआ, चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया, देखते ही देखते भारी भरकम भीड़ इकठ्ठा हो गई, जहां-तहां पुलिस से लेकर मीडियाकर्मियों के वाहन जला दिए गए, अलग-अलग जगहों पर पथराव होने लगा, मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ स्थिति की समीक्षा की, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिलाधिकारी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया, शासन के निर्देश पर दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश जारी किए गए हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button