पट्टी बाईपास पर यम्मी डी लाइट होटल एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ संपन्न
पट्टी को किफायती कीमत पर मिलेगी लज़ीज नाश्ते और भोजन की सुविधा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी । बाईपास स्थित यम्मी डी लाइट होटल एंड रेस्टोरेंट का अत्याधुनिक साज सज्जा व अद्भुत नए रूप में 24 अक्टूबर को भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम सिंह (गोलू )ने बताया कि इस होटल में अत्याधुनिक साज सज्जा से फाइन डायनिंग रेस्टोरेंट, एयर कंडीशन फैमली हाल, आदि की सुविधा है।
अतिथियों ने होटल की व्यवस्थाओं, साज सज्जाओं एवं उच्च श्रेणी की सेवाओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की। रेस्टोरेंट का उद्घाटन पिंटू सिंह ने किया इस अवसर पर विकास सिंह,जिगर सिंह,अशोक सिंह,अनिल सिंह,विक्रम सिंह,कुंवर बहादुर सिंह,संतोष सिंह,मनोज सिंह,गाँव लहरिया के पत्रकार उत्तम सिंह बब्लू, वीर शिवम सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह माना, अंकित पाण्डेय,कुंवर प्रशांत सिंह व शशांक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे अंत में होटल के चेयरमैन अरुण सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद किया।