खेती किसानी में सुधार व कृषकों की आय दोगुना करने हेतु कार्य कर रही है सरकार : दिनेश तिवारी

गाँव लहरिया न्यूज

बेलखरनाथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सी.इ.ओ.दिनेश तिवारी से ऍफ़.पी.ओ. से सम्बंधित तमाम बातें की रिपोर्टर श्वेता वर्मा ने बात-चीत के दौरान दिनेश तिवारी ने बताया कि एफ पी ओ एक कृषक उत्पादक संगठन है।भारत सरकार ने खेती किसानी में सुधार व कृषकों की आय दोगुना करने हेतु  एफ पी ओ यानी कृषक उत्पादक संगठन की शुरुआत की थी।भारत मे लगभग 90 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत हैं । इन्हें खेती किसानी में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हें न तो समय पर उन्नत बीज उपलब्ध हो पाते हैं और न ही उर्वरक।अधिकतर ये किसान अपने खेत की जुताई के लिये किराए के कृषि यंत्रों पर निर्भर रहते हैं। उत्पादनोपरांत भी इन किसानों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनके पास परिवहन के साधनों का अभाव होता है जिसके कारण न तो ये अपनी फसल मंडी तक आसानी से ले जा पाते हैं और न ही इन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो पाता है। इन तमाम समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये ही भारत सरकार ने यह महसूस किया कि यदि  लघु एवं सीमांत किसान छोटे-छोटे संघटनों के रूप में कार्य करें तो वह अधिक लाभार्जन कर सकते हैं। इस शुभ उद्देश्य से ही एफ पी ओ का आरंभ किया गयाऔर भी बहुत सारी बातें हुई जानने के लिए आप भी देखें वीडियो ….

 

Related Articles

Back to top button