तरदहा गाँव में दर्द से तड़प रही गाय के इलाज को नही पहुँची सरकारी एम्बुलेंस.. न पहुंचे डॉक्टर

गाँव लहरिया न्यूज /पट्टी

जब जनप्रतिनिधि लापरवाह हो जाते है… तो व्यवस्थाएँ वो चाहे जनकल्याणकारी हो या पशुकल्याणकारी योजनाओं को लूट खाती है…? ऐसा ही कुछ लम्बे समय से पशुपालन विभाग में चल रहा है… स्थानीय लोगो का कहना है यहाँ पशु कल्याण के नाम पर पशुपालन विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी अपने कल्याण में लगा है…

विकास खंड पट्टी क्षेत्र के तरदहा गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय तिवारी ने गाँव लहरिया न्यूज टीम को फोन कर  बताया कि घायल अवस्था में कल एक गाय दिखी जिसे वे अपने घर ले आये और उसके उपचार के लिए पशुचिकित्सालय गए और वहां से इलाज तो नहीं मिला पाया लेकिन सलाह मिली कि आप पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर पे सम्पर्क करिए या अपने गौ सेवा केंद्र पे जाइए जहाँ आपकी साहयता हो सकती है, मामले को 24 घंटे बीत चुके है किन्तु अभी तक पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इलाज को नहीं पहुंचे ऐसे में गाँव लहरिया टीम मौके पर पहुँच कर ग्राउंड रिपोर्टिंग की देखें पशुपालन विभाग की पोल खोलता वीडियो …

Related Articles

Back to top button