सरकारी अस्पताल पर होगी गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में माह की 9 और 24 तारीख को होगा निःशुल्क अल्ट्रासाउंड

गाँव लहरिया न्यूज

पूर्व में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था मुकम्मल की जाए। अस्पताल आने वाली महिलाओँ को जांच के लिए किसी तरह की समस्या न होने पाए। इसी क्रम में आज सी एच सी पट्टी में निशुल्क अल्ट्रासाउंड की शुरुवात हुई अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने गाँव लहरिया से बात चीत के क्रम में बताया कि पट्टी अस्पातल में इस सुविधा का लाभ गर्भवती महिलाओं मिलेगा ।


ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं थी लिहाजा महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जाता था या फिर प्राइवेट में जाने को मजबूर होते थे। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीपीपी मॉडल पर अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था की गई है। यहां गर्भवती महिलाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में माह की 9 और 24 तारीख को निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच करा सकेंगी।

 

Related Articles

Back to top button