कारसेवकों तथा पत्रकारों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेंगे पूर्व मंत्री
गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, मोती सिंह पट्टी नगर पंचायत कार्यालय पर कार सेवको तथा पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। सन 1992 में कारसेवको के साहस और भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति उनके समर्पण से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य अब पूर्ण हो चुका है । 26 जनवरी को 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पट्टी नगर पंचायत कार्यालय पर कार सेवकों के साथ पट्टी नगर के पत्रकारों को भी सम्मानित करेंगे जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने सभी पत्रकारों और कार सेवको सहित नगर वासियों को 26 जनवरी के अवसर पर उपस्थित होने की अपील किया है।