नहीं रहे पूर्व मंत्री मोती सिंह के बड़े भाई प्रताप बहादुर उर्फ बड़े लाल
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी के सर्वजीतपुर गांव के निवासी एवं प्रतापगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाई ब्लॉक प्रमुख श्री राकेश सिंह पप्पू के पिता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के बड़े भाई बड़े लाल प्रताप बहादुर सिंह उर्फ बड़े लाल की आज एक लंबी बीमारी के पश्चात् देहावासन हो गया । विगत माह भर से उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था । उक्त सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उक्त सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री पवन सिंह, डॉ के एल विश्वकर्मा, चंद्रभान सिंह, अवधेश सिंह, चेयरमैन अशोक जायसवाल, हरिकेश पाण्डेय, चंद्रकेश सिंह, उत्तम सिंह बबलू, अधिवक्ता वीर शिवम सिंह, रणविजय बोस सहित क्षेत्रीय लोगो ने संवेदना व्यक्त की ।