बीजेपी को बूथ पर मजबूत करने ‘गाँव चलो अभियान’ से जुड़े पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

लौवार गांव में रात्रि विश्राम करेंगे दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों में जीत के लिए  युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैँ. गांव चलो अभियान कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी के नेता सरकार की उपलब्धियों कों जन जन तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने के लिए नेताओं की फ़ौज ज़मीन पर उतार दिया है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह ने आज बाबा बेलखरनाथ धाम मंडल के लौवार गांव से ‘गाँव चलो अभियान’ की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका उत्सावर्धन किया और प्रतापगढ़ में कमल खिलाने को लेकर तैयारी बैठक भी की. गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान पूर्व मंत्री ने बताया की मोदी सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण,जन कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ा रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा इस बार 400 पर के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है.

रात्रि विश्राम कर जानेंगे क्षेत्र का हाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता गाँव में रात्रि विश्राम कर गाँव की समस्याओं कों जानेंगे इस दौरान उनके साथ रविशंकर शुक्ल,रवि सिंह,अनुराग सिंह, समेत लौवार बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

 

 

 

Related Articles

Back to top button