ब्लॉक सभागार पट्टी में प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारी को पूर्व मंत्री ने दिलाई शपथ
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी। तहसील के प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का चुनाव पूर्व में संपन्न हुआ था। जिसमें सात पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए थे। अध्यक्ष पद पर शिवाकांत पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर आकाश तिवारी, महामंत्री के पद पर मानवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर अंकित पांडे, कोषाध्यक्ष के पद पर विजय पाठक, संगठन मंत्री के पद पर अंकित पाठक, प्रकाशन मंत्री के पद पर आनंद अंगद पांडे, चुने गए थे। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान प्रतापगढ़ प्रेस का के जिला अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने सभी पदाधिकारी को माला पहनकर प्रमाण पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ने कहा यदि ग्रामीण अंचल के पत्रकार ना होते तो अखबार का समाचार संकलन पूर्ण नहीं होता। जितनी परिश्रम ग्रामीण अंचल के पत्रकार करते हैं उतनी परिश्रम अन्य लोग नहीं करते। पट्टी इलाके के पत्रकार निर्भीक, निडर एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश सैनी, अनिकेत सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, पवन सिंह, अभिषेक मिश्रा, अजितेश त्रिपाठी के अलावा कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम देश दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय, कोतवाल पट्टी आलोक कुमार, पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह, अधीक्षक अखिलेश जायसवाल,पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल, रमेश सिंह, पवन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राकेश कुमार पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र पांडे, रमाशंकर तिवारी, प्रदीप पांडे समेत तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पांडे ने किया।
एसडीएम ने दिलाई मतदान की शपथ
पट्टी। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद एसडीम पट्टी देश दीपक सिंह व क्षेत्राधिकार पट्टी आनंद राय ने उपस्थित पत्रकार व गणमान्य लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान करने की शपथ दिलाई इस दौरान उन्होंने पहले मतदान फिर जल पान का नारा भी चर्चा करने की अपील की।