पूर्व सभासद ‘भोला सिंह’ अब नहीं रहे, चेयरमैन ने जताया शोक
बीबीपुर के वार्ड नम्बर 5 के सभासद रह चुके हैं भोला सिंह
गाँव लहरिया न्यूज/उत्तम सिंह ‘बबलू’
नगर पंचायत पट्टी के पूर्व सभासद भोला सिंह का देर रात निधन हो गया. भोला सिंह बेहद ईमनदार छवि के नेता माने जाते थे. जनता में इनकी छवि बेहद ईमान दार और स्पस्टवादी नेता के रूप में रही. नगर के चेयरमैन ने पूर्व सभासद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सभासद रहते हुए भोला सिंह ने वार्ड नम्बर 5 बीबीपुर ठकुरान को विकसित करने में अपना बड़ा योगदान दिया वे लम्बे समय तक सभासद रहे . इस बार बीमारी के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया तब भाजपा ने उनके पुत्र अतुल सिंह को पार्टी से टिकट दिया जिसपर जीत कर वे सभासद बने. पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने बताया कि भोला सिंह के साथ दो कार्यकाल में काम करने का अवसर मिला था नगर के विकास में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण था.