फॉलोअप: पिता-पुत्र पर हुए हमले में पांच पर मुकदमा दर्ज
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी कोतवाली के असुढ़ी गांव निवासी गया प्रसाद सिंह बीते शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे अपने बेटे राजन सिंह के साथ जरूरी काम से बाइक से पट्टी कस्बा जा रहे थे। आरोप है कि पूर्व में हुई मारपीट में सुलह नहीं करने पर खुन्नस खाए पांच लोगों ने पिता- पुत्र पर लोहे की राड, कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से हमला कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। शोर मचाने पर जब आस पास के लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए सीएचसी पट्टी ले गई। वहां से राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। राजन की हालत गंभीर देखते हुए डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पट्टी पुलिस ने गया प्रसाद की तहरीर पर गांव के ही पांच लोगों पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसओ पट्टी अर्जुन सिंह ने बताया कि गया प्रसाद की तहरीर पर असुढ़ी गांव निवासी राकेश सिंह, अमित, अंकित, जय प्रकाश सिंह सहित पांच के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।