हल्की धुप से गर्मी का एहसास,ठण्ड से लोगो को मिली राहत
31 जनवरी रहा सबसे गर्म दिन
गाँव लहरीया न्यूज़/पट्टी
लगभग एक से गलन और कोहरे से परेशान लोगों को अंतिम दिन बुधवार को राहत मिली। बादल के बीच हल्की धूप के बीच लोगों ने गर्मी का अहसास किया। पूरे महीने में 31 जनवरी सबसे गर्म दिन रहा।
इस माह गलन के चलते रात का तापमान 4.0 तो दिन का 10.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पूरे महीने दिन में भी गलन से लोग परेशान रहे। चार दिन से धूप के बीच दिन में लागों को गलन से राहत मिली तो अंतिम दिन तापमान 2.0 डिग्री बढ़कर 25.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह पूरे महीने में सबसे अधिक रहा। आसमान में बादल के बीच रात को भी गलन बेअसर दिखी। इससे ठंड से परेशान लोगों को राहत मिली।