गुडवर्क : इन्स्पेक्टर अर्जुन के निशाने पर अपराधी, तस्करों- बदमाशों में खौफ

बीती रात मुठभेड में अंतर्जनपदीय अपराधी सुंदर मंगता का किया एनकाउंटर,कुछ दिन पहले पकड़ी थी शराब की खेप

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना था कि उत्तर प्रदेश अपराध  मुक्त भयमुक्त बने . खाकी का खौफ इतना हो कि अपराधी अपराध करने से घबराए और आज इसी सपने में एक कड़ी और जुड़ गई. पट्टी थाना क्षेत्र के सरसतपुर गाँव की नहर पुलिया के पास आपराधिक  गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पट्टी के प्रभारी कोतवाल इन्पेस्क्टर अर्जुन अपनी टीम के साथ गस्त पर थे तभी तेज रफ़्तार से जा रही संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने रफ़्तार बढ़ा दी नतीजतन अनियंत्रित होकर गिर पड़ी.  इसके पहले की पुलिस उनके पास पहुचती बाइक सवार ने पुलिस के ऊपर फायर झोकना शुरू कर दिया .

गोलीबारी शुरू हो गयी.पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय अपराधी सुंदर मंगता को दबोच लिया. गोलीबारी में सुंदर मंगता के पैर में लगी गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मागता का साथी अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. गाँव लहरिया की पड़ताल में पता चला कि फरार बदमाश की तलाश जारी है तो वहीँ सुंदर मांगता को स्वरुपरानी रेफर कर दिया गया है. टीम को इन्स्पेक्टर अर्जुन सिंह लीड कर रहे थे साथ में सब इस्पेक्टर हरिमोहन राजपूत, आरक्षी आनंद कुमार आरक्षी अभिषेक सिंह,आरक्षी राजू व टीम थी. अपराधियों की धरपकड से क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है.

 

 

Related Articles

Back to top button