इलेक्शन अपडेट : वोटिंग शुरू कई जगह मशीन ख़राब होने की वजह से हो रही देरी

फतेहपुर बूथ और रशूलपुर हैदरपुर बूथ की EVM में तकनीकी खराबी से बाधित हुआ मतदान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर फतेहपुर बूथ नंबर 125 आज सुबह 7:00 मतदान होना शुरू हुआ | मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन में तकनीकी समस्या आ गई | जिससे मतदाताओं लाइन में खड़े होकर मशीन बनने का इंतजार कर रहे हैं | लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक मशीन नहीं बना था |

पट्टी ब्लॉक फतेहपुर बूथ समेत देवसरा ब्लॉक के रशूलपुर हैदरपुर बूथ की EVM में तकनीकी खराबी से बाधित हुआ मतदान

 

Related Articles

Back to top button