उपद्रवियों से निपटने को तैयार है इलेक्शन कमीशन की फ़ोर्स,ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
डीजीपी का आदेश उपद्रव करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
लोकसभा चुनाव परिणामों के मद्देनज़र फ़ोर्स अलर्ट पर है । प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर हो रही मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ड्रोन कैमरा से सर्तक निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ आपस पास के क्षेत्रों की भी निगरानी ड्रोन से की जा रही है।
डीजीपी का आदेश उपद्रव करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
डीजीपी प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर उपद्रव किए जाने की स्थिति में बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को मतगणना केंद्रों पर भीड़ जुटाने के लिए अपील किए जाने के पुख्ता सुबूत मिले हैं। इसके मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।