राम-जानकी मंदिर की दुर्गा पूजा रही सबसे विशेष
नौ दिन नौ कन्याओं ने दिया मातृरूप में दर्शन
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी शहर के प्रसिद्ध प्राचीन राम जानकी मंदिर की दुर्गा पूजा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही. मंदिर प्रांगण के बाहर स्थित पूजा पंडाल में माँ की मनोहर मूरत स्थापित है साथ ही साथ माँ के भक्तों ने नौ दिन माँ के विभिन्न रूपों की झांकी देखने को मिली नगर की कन्याओं ने कन्या रूप में भक्तों को दर्शन दिया.
जिसमें प्रथमा को,द्वतीया को तृतीय को ,चतुर्थी को,पांचमी को,छठी को,सप्तमी को,अष्टमी अथवा नवमी को माँ के विभिन्न रूपो में दर्शन दिए.
नवरात्री उत्सव के दौरान प्रमुख रूप से आशीष खंडेलवाल, अमित कुमार सोनी, प्रबल खंडेलवाल, शिवम जायसवाल, अभिषेक शर्मा, बृजमोहन जायसवाल, शिव मोहन , विवेक जायसवाल (अन्नू) ,विमल सोनी , शुभम् कुमार सोनी, आयुष सोनी , सचिन जायसवाल, ऋषभ जायसवाल , प्रमोद खंडेलवाल, संजय जायसवाल, कृष्ण मोहन जायसवाल , जय सोनी, दिनेश सोनी, महेश सोनी, ब्रह्मदेव सोनी, राधेश्याम उमरवैश्य, दीपक मौर्यअक्षत जायसवाल , निशित जायसवाल, सक्षम जायसवाल, राहुल जायसवाल, सुधांशू त्रिपाठी, गरिमा, यशी, कलश , नेहा, रिया , गुनगुन , पायल, खुशी, मुस्कान, सेजी , आयुषी , प्रियल आदि… आदि भक्त गण माता की सेवा उपस्थिति रहे.