सम्मान पाकर गदगद हुए ‘दिव्यांगजन’
भारत सिंह साधक स्मृति ट्रस्ट,गांव लहरिया न्यूज एवं सहज-सारथी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान समारोह-2023 का हुआ सफल आयोजन
दिव्यांग बच्चो को निःशुल्क शिक्षा भारत सिंह इंटर कालेज में प्रदान की जाएगी: वीर शिवम सिंह
आज दिनांक 3 दिसंबर 2023 को “भारत सिंह साधक स्मृति ट्रस्ट, गांव लहरिया न्यूज एवं सहज सारथी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन पट्टी नगर स्थित भारत सिंह इंटर कालेज में किया गया ।
समारोह में ऐसे दिव्यांगजनों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपनी अक्षमता को दरकिनार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में मोर्चा मजबूती से सम्हाल रखा है एवं अपने साथ-साथ परिवार का भी भरण-पोषण सम्मानपूर्वक कर रहे हैं तथा इस प्रकार से इन्होंने बाकियों के लिए मिशाल कायम किया है ।
इनमे प्रमुख रूप से मोनू जायसवाल जी, प्यारेलाल पटेल जी, उमेश शर्मा जी, रिंकू गौतम जी समेत दर्जन भर दिव्यांगजन मौजूद रहे । उक्त मौके पर से०नि०अ० जिला जज एवं भारत सिंह साधक स्मृति ट्रस्ट के सचिव सुमन कुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, सहज सारथी फाउंडेशन के संयोजक एवं गांव लहरिया के संपादक आशीष तिवारी, ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय वीर शिवम सिंह , सभासद गौरव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार उत्तम सिंह , माना सिंह , हर्ष कौशल समाजसेवी बोस जी, वरिष्ठ व्यवसायी हरिकेश पाण्डेय , प्रकाश सिंह, धर्मराज वर्मा, सौरभ सिंह, चंद्रपाल, आफताब, स्वतंत्र पाठक सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर शिवम सिंह ने घोषणा की कि भारत सिंह “साधक” स्मृति ट्रस्ट के संयोजन में क्षेत्र के दिव्यांग बच्चो को निःशुल्क शिक्षा विद्यालय भारत सिंह इंटर कालेज में प्रदान की जाएगी ।