दुर्गापूजा के दौरान मुस्तैद दिख रही देवसरा पुलिस
गधियांवा गांव में सजे पंडाल में पहुँच कर थानाध्यक्ष ने की आरती
गाँव लहरिया न्यूज/संवाद सूत्र
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में कुल पैंसठ नवदुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर नवागत थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह गस्त पर हैँ । इसी क्रम में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सन्तोष कुमार सिंह अपने हमराही के साथ 7:30 बजे थाना क्षेत्र के ही बनपुरवा गधियांवा गांव में लगे दुर्गा पूजा पांडाल पर जा पहुंचे और आरती की आरती संपन्न होने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा आप सबको पुलिस वालों से डरने की जरूरत नहीं है हां अपराधियों में पुलिस का डर होना चाहिए। इस अवसर पर पूजा समिति ने पुलिस टीम को अंग वस्त्र और नारियल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदीप पांडे ग्राम प्रधान गधियांवा,अशोक मिश्र,विनोद पांडे, शुभम पांडे ,आशीष मिश्रा, अजय गिरी ,उमाकांत मिश्रा, सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे।