श्री राम कथा के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बड़े धूमधाम के साथ श्री राम जन्म उत्सव मनाया गया

गाँव लहरिया न्यूज़ / पट्टी

पूरेबंशीधर ग्रामसभा के तत्वधान में आयोजित श्रीराम कथा में चतुर्थ दिवस पर बड़े ही धूमधाम के साथ श्री राम जन्म उत्सव मनाया गया, काशी से पधारे श्री श्री 108 नागादास करुणेशानन्द सरस्वती महराज ने अपने मुखरबिंद से भगवान राम के जन्म का प्रसंग सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया, महराज ने कहा कि श्री राम का यह चरित्र संपूर्ण विश्व के लिए सौभाग्य संवर्धन है, इस दिन पांच ग्रह सूर्य, मंगल, वृहस्पति, शुक्र और शनि अपनी उच्च राशि में स्थित थे, जब-जब धरती पर आतंक अधर्म पापाचार दुराचार बढ़ता है तब तब प्रभु किसी भक्त की पुकार पर इस धरती पर अवतरित होते हैं, जब जब हो हि धर्म की हानि बाड़ी असुर अधम अभिमानी, भगवान बिल्कुल खड़े हैं आने को पर कोई दशरथ, कौशल्या, कश्यप, अदिति, नंद, यशोदा मिल जाए तो प्रभु तुरंत आ जाएंगे, इसलिए सभी संत महापुरुषों ने एक स्वर में कहा है कि अपने दांपत्य जीवन को सुधारें क्योंकि जब तक दांपत्य जीवन दिव्य पवित्र नहीं होगा तब तक दिव्य संतान उत्पन्न नहीं होगा, जिनका दांपत्य जीवन दिव्य होता है उन्हीं के घर महापुरुषों का जन्म होता है, जब कोई भक्त याद करता है तब प्रभु अवतार लेते हैं जिसका अंत करना कठिन होता है, ऐसे ही ध्यान से रावण को मारने के लिए प्रभु ने अवतार लिया, इस मौके पर पूरेबंशीधर समेत आसपास के कई गाँवो के अधिक संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का श्रवण कर रहे हैं, इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे, जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से कथा प्रारम्भ होकर 5:00 बजे तक सम्पन्न हो जाती है, आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ग्रामीण पूरी तरह तत्पर रहते हैं.

Related Articles

Back to top button