ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य के स्वागत को उमडा जनसैलाब

डीजे वा बैंड बाजे के साथ पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने किया ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य का स्वागत। साथ में रहें शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार

मानवेन्द्र प्रताप सिंह’माना’/गाँव लहरिया न्यूज

पट्टी प्रतापगढ़।
शनिवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के ढकवा बाजार में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का स्वागत डीजे वा बैंड बाजे के साथ विधिवत पादुका पूजन पट्टी क्षेत्र के सेवक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के प्रतिनिधि ने किया ।

बता दें कि पक्की क्षेत्र के बाभन पुर गांव में जन्मे जगतगुरु शंकराचार्य का ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार नगर की सीमा से वाराणसी जाने का कार्यक्रम परमहंसी गंगा आश्रम जबलपुर मध्य प्रदेश से निकल कर आया था बता दें कि जैसे ही ज्योतिष पीठाधीश्वर कि नगर क्षेत्र से होकर गुजरने की सूचना क्षेत्रीय लोगों को भी हुई बात जंगल की आग की तरह फैल गई और सुबह 6:00 बजे से ही सनातन धर्म श्रद्धालुओं का हुजूम ढकवा बाजार में उमड़ पड़ा।

अगुवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडे प्रातः 8:00 बजे से ही ज्योतिष पीठाधीश्वर का इंतजार करते रहे आगमन होने पर पादुका पूजन किया इस अवसर पर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवियों की भारी भीड़ एकत्रित रहे।

पट्टी नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक जयसवाल पूर्व पट्टी नगर के नगर अध्यक्ष जुग्गीलालजायसवाल  ग्राम प्रधान बभनपुर अरविंद वर्मा,ग्राम प्रधान मोलनापुर रुपेश गिरी, ग्राम प्रधान उमरिया रमाशंकर सरोज, रतीपुर प्रधान अंशु सिंह, ग्राम प्रधान गधियावां प्रदीप पांडेय, आदर्श मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा ,विपिन पांडेय बुदुल सिंह बीबीपुर, सत्यम पांडे अनिल मिश्रा ,शारदा प्रसाद द्विवेदी ,संतोष त्रिपाठी ,विपिन सिंह, चंद्र प्रकाश तिवारी ,भारतीय जनता पार्टी विधानसभा महामंत्री अशोक श्रीवास्तव व ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार सहित हजारों की संख्या में सनातन धर्म श्रद्धालुओं ने धर्म मग्न होकर जयघोष करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य का गृह नगर में अभिनंदन एवं पादुका पूजन किया।

Related Articles

Back to top button