रंग ला रही सभासद एसोसिएशन की मेहनत
पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर विकास मंत्री से मिलकर सभासदो की समस्या से कराया अवगत
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
हाल ही में सभासद एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला योजना समिति के सदस्य नगर पंचायत पट्टी के सभासद रामचरित्र वर्मा को जिलाअध्यक्ष चुना गया था. उक्त कार्यक्रम में एसोसिएशन ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह को सभासदों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया था. जिसको पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने नगर विकास, मंत्री एके शर्मा मंत्री को प्रेषित किया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर विकास मंत्री ने समस्याओं के निराकरण हेतु प्रमुख सचिव नगर विकास को निर्देशित किया है. पूरे मामले पर गाँव लहरिया न्यूज से बात की सदस्य जिला योजना समिति, अध्यक्ष सभासद संगठन प्रतापगढ़ रामचरित्र वर्मा ने देखें वीडियो …..