बीडीसी की सराहनीय पहल : वृद्धा, विधवा पेंशन पंजीकरण के लिए लगवाया गाँव में कैंप

गाँव लहरिया न्यूज/बीरापुर
नेता  वोट मांगते समय तो जनता को अपना मालिक और खुद को सेवक बता कर वोट मांगते हैं लेकिन वोट मिलने के बाद अक्सर देखा जाता है की नेता बदल जाते हैं कुछ की मजबूरियां होती हैं तो कुछ को सत्ता का घमंड। अब सत्ता गाँव की है या विधानसभा या लोकसभा की यह तो बाद की बात है इधर विकास खंड पट्टी की ग्राम पंचायत बीरापुर खुर्द से एक सुखद खबर है जिससे अन्य लोगों को सीख लेनी चाहिए बीरापुर खुर्द क्षेत्र के बीडीसी जयचंद्र चौरसिया ने आज निजी आवास पर वृद्धा विधवा व दिव्यांग पेंशन के पंजीकरण का कैंप आयोजित किया ।बीडीसी जयचंद्र चौरसिया ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर इन तीनों पेंशनों के लिए आवेदन करते समय ग्राम पंचायत बामी का नाम नहीं दिख रहा था। इसी तकनीकी दिक्कत के कारण बड़ी संख्या में गांव के पात्र लोगों का आवेदन नहीं हो पा रहा था उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसमें सुधार करवाया। अब आवेदन शुरू हो गया है। ग्राम स्तर पर लोगों को सुविधाएं प्रदान कराते हुए तीव्र गति से आवेदन कराने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लल्लन वर्मा, प्रेमचंद हरिजन, राम चरित्र चौरसिया, शांति देवी चौरसिया, शकुंतला देवी विश्वकर्मा, राम समुछ आदि लोगों ने पंजीकरण कराया।

Related Articles

Back to top button