नगर में चला सफाई अभियान, चेयरमैन ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
चेयरमैन अशोक जायसवाल ने अस्वस्थ होने के बाद भी लिया सफाई कार्यक्रम में हिस्सा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आदर्श नगर पंचायत पट्टी द्वारा नगर के सभी वार्डों में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत कार्यालय से शुरूआत किया गया तत्पश्चात सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं अपने देश भारत को अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की यह अच्छी पहल है. हमें इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. यह देश हमारा है और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश को स्वच्छ रखें.
इस मौके पर अधिषासी अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, सभासद सजीवन सोनी, रजनीश मौर्या, सत्यप्रकाश जायसवाल, राम चरित्र वर्मा, संतोष पुष्पाकर, मोहम्मद कैफ, अतुल कुमार सिंह, राजेश सरोज, गौरव श्रीवास्तव,आईटी सेल प्रमुख आलोक सोनी,मनोज खण्डेलवाल समेत समस्त टाउन एरिया कर्मचारी मौजूद रहे.